आगामी 12 जनवरी को विवेकानंद और महर्षि योगी पर राजधानी समेत पांच राज्यों में होगा संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। राष्ट्रीय सनातन संघ की एक बैठक शनिवार को हजरतगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई इस बैठक में कई एवं प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। सनातन संघ के पदाधिकारी की अध्यक्षता में कई प्रमुख लोग शामिल हुए जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे ने देव दीपावली पर 2 नवंबर को गोमती नदी के लक्षम ण मेला मैदान स्थित तट पर दीपदान करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया इसी के साथ आगामी 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद की जयंती और और महर्षि योगी की जयंती पर एक विशाल संगोष्ठी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया इस संगोष्ठी में स्वामी विवेकानंद से जुड़े विद्वत जनों को विचारों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह ने प्रस्ताव रखा इस पर भी पदाधिकारी की ओर से सहमति प्रदान की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 12 जनवरी को ही भोपाल पंजाब राजस्थान बिहार और नोएडा के साथ ही राजधानी में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद पर शोध करने वाले देश भर के शोधार्थियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में राष्ट्रीय सनातन संघ के अध्यक्ष दिनेश खरे, महामंत्री विमलेश श्रीवास्तव सचिव भारत सिंह उपाध्यक्ष बी सिंह एवं नवतेज सिंह और मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





