क्राइम ड्रामा में रणवीर सिंह का डबल रोल

मुम्बई। सुपरहिट फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के बाद फिर एक बार जोया अख्तर रणवीर सिंह को लेकर फिल्म निर्देशित करने की तैयारी में हैं। लॉकडाउन में छूट मिलते ही अब सभी सेलेब्स के साथ रणवीर के भी काम शुरू करने की चर्चा है। हाल ही में एक्टर बांद्रा में स्थित अपने पसंदीदा सैलून पहुंचे थे जिसके बाद से चर्चा है कि ये दौरा उन्होंने हेयरस्टाइलिंग के लिए नहीं बल्कि लुक टेस्ट के लिए किया है।

फिल्म ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गली ब्वॉय’ में रणवीर सिंह की हेयर स्टाइलिंग कर चुके दर्शन येवालेकर ने हाल ही में एक्टर के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘न्यू नॉर्मल में विसिट पर आए रणवीर सिंह’। पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रणवीर लुक टेस्ट देने से पहले अपनी तैयारी कर रहे हैं। सामने आई तस्वीर में एक्टर हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।

उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट जींस और बूट्स के साथ कैप और कैटआई सनग्लासेज पहने हैं। एक्टर ने तस्वीर के लिए हाथ बांथे हुए पोज दिया है। हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह अपनी पहली झलक काफी बेहतरीन बनाना चाहते थे इसीलिए वो लुक टेस्ट से पहले दर्शन के सैलून पहुंचे थे।

जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी होने वाली है जिसमें रणवीर डबल रोल निभाते नजर आएंगे। जहां एक किरदार क्लीन शेव वाले पुलिस अफसर को होगा वहीं दूसरा इससे बिल्कुल हटके गैंगस्टर का होने वाला है।’दिल धड़कने दो’ और ‘गली ब्वॉय’ के बाद फिर जोया और रणवीर के साथ आने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

RELATED ARTICLES

हेरा फेरी 3 को लेकर तब्बू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, कहा- मेरे बिना अधूरी रहेगी यह फिल्म

नयी दिल्ली। प्रियदर्शन की सुपरहिट हास्य फिल्म हेरा फेरी के मूल सितारों में से एक रही अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के तीसरे संस्करण को...

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

नयी दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार...

नादानियां से फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान रोमांटिक फिल्म नादानियां से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे...

Latest Articles