मुंबई। यश राज फ़िल्म्स की सुपरहिट ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ बीते एक दशक से हिंदी सिनेमा में महिला-प्रधान और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कहानियों की सबसे सशक्त मिसाल बनकर उभरी है। रानी मुखर्जी के दमदार अभिनय और समाज की कड़वी सच्चाइयों को बेबाकी से दिखाने वाले कथानक के चलते इस फ्रेंचाइज़ ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। अब दर्शकों का इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि ‘मर्दानी 3’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है।
यश राज फ़िल्म्स ने आधिकारिक तौर पर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म को तय समय से पहले रिलीज़ करने का फैसला लिया है और अब यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर और जुझारू पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नज़र आएंगी, जो अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ी होती हैं और सच्चाई के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकिचातीं।
मेकर्स के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ शिवानी की अच्छाई और समाज में फैली खौफनाक बुराई के बीच एक बेहद हिंसक और इमोशनल टकराव को दिखाएगी। फिल्म की कहानी देश की कई लापता लड़कियों को बचाने की एक खतरनाक और समय के खिलाफ दौड़ पर आधारित होगी। रानी मुखर्जी पहले ही इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि ‘मर्दानी 3’ एक एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर होगी, जो पहले के दोनों भागों से कहीं ज्यादा डार्क, डेडली और ब्रूटल होगी। उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा और उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि इसका निर्माण यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फ्रेंचाइज़ की परंपरा के मुताबिक, इस बार भी कहानी सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि समाज की एक कड़वी और डरावनी सच्चाई को उजागर करेगी।
गौरतलब है कि ‘मर्दानी’ की पहली फिल्म में मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को प्रभावशाली तरीके से उठाया गया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल अपराधी की खौफनाक सोच को दिखाया गया था। अब ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई से पर्दा उठाने जा रही है और इस फ्रेंचाइज़ की मजबूत, मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी। रानी मुखर्जी की दमदार वापसी और सशक्त विषयवस्तु के साथ ‘मर्दानी 3’ से दर्शकों को एक बार फिर झकझोर देने वाले सिनेमाई अनुभव की उम्मीद है।





