बैजू बावरा में दिखेंगे रणबीर

मुम्बई। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘बैजू बावरा’ पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब खबर सामने आ रही है कि संजय लीला भंसाली ने अपनी इस म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है। रणवीर सिंह से पहले इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन का नाम सामने आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह को ‘बैजू बावरा’ के लिए फाइन कर लिया गया है। हालांकि, आफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है। फिल्म का कुछ काम पूरा होना रह गया है। इन सभी के बाद संजल लीला भंसाली अनाउंस करेंगे कि ‘बैजू बावरा’ में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। बता दें कि रणवीर सिंह ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में भंसाली के साथ काम कर चुके हैं। खबरों के अनुसार, रणबीर को असल में कभी बैजू बावरा आफर ही नहीं हुई है। इससे पहले खबरे थी कि रणबीर कपूर ने भंसाली की ‘बैजू बावरा’ को करने से इंकार कर दिया था। वहीं रणबीर के बाद कार्तिक आर्यन का नाम सामने आया था, क्योंकि उन्हें कई बार संजय लीला भंसाली के आॅफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। मगर अब इन दोनों को साइड करके रणवीर सिंह ये फिल्म करने जा रहे हैं।

‘हीरा मंडी’ में बिजी हैं संजय लीला भंसाली

‘बैजू बावरा’ को लेकर रिपोर्ट्स मई 2021 में आने लगी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिलहाल, भंसाली अपनी पहली वेब सीरिज ‘हीरा मंडी’ की स्टार कास्ट फाइनल करने में जुटे हुए हैं। ‘हीरा मंडी’ की बात करें तो इसके लिए भंसाली ने हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा को पहले ही लॉक कर दिया है।

RELATED ARTICLES

104 अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आया अमेरिका का सैन्य विमान, अमृतसर हवाई अड्डे पर हुई लैंडिंग

अमृतसर। अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।...

मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति और संतोष मिला, संगम में डुबकी के बाद बोले पीएम मोदी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम...

गाजा पट्टी को अपने अधीन करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ा एलान

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर अपना स्वामित्व कायम करेगा, इसे अपने अधीन...

Latest Articles