मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है. 28 सितंबर को रणबीर कपूर का बर्थडे था. दोनों ने यह तय किया था कि वे जोधपुर में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. रणबीर और आलिया ने सुजान जवाई कैंप में क्वालिटी टाइम बिताया. दोनों की झील के किनारे सनसेट का नजारा लेने की तस्वीरें सामने आई हैं. 26 सितंबर को ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ जोधपुर पहुंच गए थे. दोनों इस बर्थडे को यादगार बनाना चाहते थे।
इसके लिए कपल ने एक महंगा रिट्रीट बुक किया था. इस रिट्रीट का एक दिन का किराया एक लाख रुपए से अधिक है. रणबीर और आलिया जिस कैंप में टूर पर गए, वह पूरी तरह से प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. कैंप में पर्यटकों को वाइल्ड लाइफ को देखने का अवसर मिलता है. कपल ने जो रिट्रीट बुक किया था, उसकी कीमत लाख रुपए प्रतिदिन से अधिक है. इस रिट्रीट के तहत जैसे टेंट और सुईट्स मिलते हैं, उसके लिए 70 हजार रुपए से 1.65 लाख रुपए तक चार्ज किया जाता है।
कैंप से रणबीर और आलिया की सनसेट के दौरान प्राइवेट मोमेंट्स एन्जॉय करने की तस्वीरें सामने आई हैं. यही नहीं रणबीर और आलिया जब कैंप में पहुंचे तो पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों ने अपने फैंस के साथ फोटो खिंचाईं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में रणबीर ब्लैक कलर की फुल स्लीव ढीली टीशर्ट और हल्के हरे रंग की ट्राउजर पहने हुए हैं, जबकि आलिया व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आ रही हैं।