22 सितंबर से 04 अक्टूबर तक राम मय रहेगा ऐशबाग का रामलीला मैदान
इस वर्ष नवरात्रि में चतुर्थी दो दिन होने के कारण रामोत्सव 13 दिन चलेगा ।
लखनऊ। श्री रामलीला समिति ऐशबाग के रामोत्सव 2025 का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर व पूर्व मंत्री शंकर लोधी ने श्री राम दरबार पर पुष्पांजलि करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, मंत्री शील कुमार अग्रवाल कोषालयक्ष ऋतुराज रस्तोगी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रत्येक वर्ष की भांति नवरात्रि के प्रथम दिवस प्रात: काल से ही गणेश पूजन के साथ रामलीला का आरंभ हुआ जिसे पुरोहित अशोक कुमार गौड़( मंगलू पाधा ) द्वारा विधि-विधान से पूर्ण किया इसके उपरांत रामलीला में श्रीराम, भरत जी, लक्ष्मण जी, शत्रुघ्न जी, माता सीता एवं हनुमान जी का अभिनय करने वाले कलाकारों का पूजन किया गया ।दोपहर बाद से मनोज तिवारी के नेतृत्व में श्रीराम जी एवं बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष भव्य संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया । प्रथम दिवस की लीला से पूर्व स्थानीय नृत्य अकादमियों ने अपनी प्रतिभा कौशल को मंच पर उतारा इसमें पहली प्रस्तुति घताक्षरी डांस अकादमी की डायरेक्टर मुस्कान खत्री व सतेंद्र आर्या के मार्गदर्शन में उनके शिष्य शिष्याओं ने ‘श्रीरामचन्द्र कृपालु भजमन,पायोजी मैने रामरतन धन पायो , राम अधिकार हैं ह्य जैसे भजनो पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं ।दूसरी प्रस्तुति संकल्प डांस अकादमी द्वारा ह्णराम आएंगे, ऐ गिरिनंदनी, एक दंताए वक्रतुंडाय, नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाएह्य पर अर्षिता, आव्या, अनन्या, स्तुति, आर्या, मीलू, जिया और शेरा ने प्रस्तुत किया । आज की राम लीला मे भगवान श्री गणेश के जन्म व देवऋषि नारद की मोह लीला का मंचन किया गया जिसे भास्कर ग्रुप कोलकाता के कलाकारों ने मंच पर जीवंत किया इसमें नारद की भूमिका विश्वजीत साहा ने भगवान शंकर के स्वरूप मे भास्कर बोस, विष्णु जी देवोप्रिय रॉय, ब्रह्मा उज्जवल कुंडू, देवी लक्ष्मी बनीं वासंती कुंडू, देवराज इंद्र प्रशांतो, देव गुरु ब्रहस्पति शायन्तनु, वरुण देव पिंटू, अग्नि देव के रूप में सुमित रावत, पवन देव चंदन रॉय, माता पार्वती के स्वरूप में जोयता घोष, राजकुमारी बनी नेहा राजवंशी व श्री गणेश की भूमिका में मेघना दास के अभिनय ने मंच को जीवंत किया जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा ।