अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित यहां नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंच गए। पीएम मोदी ने हेलीकाप्टर से राम मंदिर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। इसके बाद मोदी राम मंदिर जाएंगे जहां वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह के बाद वह एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों (श्रमिकों) से भी बातचीत करेंगे।