Ram Mandir : पीएम मोदी बोले- प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अलौकिक क्षण, हर किसी को भाव विभोर करने वाला

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने पर कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है।

अयोध्या में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे मोदी ने एक्स पर कहा, अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। उन्होंने इसी संदेश में कहा इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाज्ञ है। जय सियाराम। मोदी ने यहां भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पर ये टिप्पणियां कीं। सुनहरी कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री तह किए हुए लाल कपड़े पर रखे चांदी के एक छत्र को पकड़े हुए मंदिर के गर्भगृह में गए।

मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में विस्तृत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भाग लिया। मोदी के मंदिर परिसर में पहुंचने पर योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें रामनामी उत्तरीय पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

अलीगढ़ में मुंडन समारोह के दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर मेहमान की गोली मारकर की हत्या

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक मुंडन समारोह के दौरान...

पाम सन्डे सेलिब्रेट के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर रूस ने किया हमला, 20 लोगों की मौत

कीव. यूक्रेन के सूमी शहर में रूस के मिसाइल हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। शहर के कार्यवाहक महापौर ने...

सितंबर 2023 के बाद से 8,60,000 अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान छोड़ा

इस्लामाबाद। सितंबर 2023 के बाद से 8,60,000 से अधिक अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं, जिनमें से पांच लाख से ज्यादा खैबर पख्तूनख्वा के...

Latest Articles