रक्षाबंधन : तोहफों के संग जमेगा भाई-बहन का रंग

मिठाई, चॉकलेट, राखी व तोहफों की बात न हो तो ये त्यौहार अधूरा है
लखनऊ। भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्यार को मजबूती देने वाले रक्षाबंधन 9 अगस्त को है, जिसे लेकर बाजार गुलजार हैं। मिठाई, चॉकलेट, राखी व तोहफों की बात न हो तो ये त्यौहार अधूरा है। अब इन गिफ्ट्स का महत्व तो होगा ही, इन्हीं की मदद से ही तो भाई और बहन एक दूसरे की नाराजगी दूरकर एक हो जाते हैं। इसी को देखते हुए बाजार में कई तरह के तोहफों की धूम है। अगर आप अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए कंपयूज हैं तो हम आपको देंगे सुझाव, आखिर कैसे करें शॉपिंग।

रिस्ट वॉच व पेंडेंट सेटस:
इस सेट में डायमंड जड़ी एक घड़ी, पेंडेंट, टॉप्स व रिंग है। मार्केट में इसकी कीमत 10 से 100 रुपए है।-रिबन वॉच भी है अच्छा विकल्प-अगर आपकी बहन रिस्ट वॉच की शौकीन है तो मार्केट में 12 या 6 रिबन वाली वॉच एक अच्छा आॅप्शन है। इसमें 12 रंगों के रिबन दिए हुए हैं जो चेंज करके पहने जा सकते।

साइड बैग्स :
इस राखी आप अपनी बहन को साइड बैग गिफट कर सकते हैं। यह बैग वॉटर प्रूफ हैं और बाजार में 200 रुपए से 2000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं।

रोटेटिंग फोटो फ्रेम:
आर्चीज ने खास रक्षाबंधन के मौके पर सिस्टर लिखे व स्क्रॉल करते फोटो फ्रेम पेश किए हैं जिनकी कीमत 175 रुपए से 399 तक है। स्क्रॉल करते फ्रेम में 6 तरफ फोटो लगी हैं जो घूमती रहती है।

सर्टिफिकेट के साथ राखी:
इस राखी आर्चीज की ओर से बहनें भाईयों को बेस्ट भाई का सर्टिफिकेट देंगी और भाई बहनों को बेस्ट बहन का। बहनें दूर रहने वाले भाई को राखी लगे सर्टिफिकेट भेज सकती हैं।

सजावट के लिए नए आप्शन वॉल स्क्रॉल:
अगर आपकी बहन को सजावट का शौक है तो आप उसे आर्चीज गैलरी से स्क्रॉल दे सकते हैं। यह कपड़े का बना एक वॉल हैगिंग है जिसमें बहन के लिए स्लोगन लिखा है।

पर्ल सेट:
599 रुपए की कीमत के पर्ल सेट से आप अपनी बहनों को लुभा सकते हैं जो आर्चीज गैलरी में बहुत डिमांड में हैं। इन सेट में डायमंड भी जड़े हुए हैं।

चॉकलेट व केक मफिंस:
अगर बात चॉकलेट की हो तो बच्चे हो या बड़े कोई भी पीछे नही रहते चॉकलेट लड़कियों की तो फेवरेट होती है। इसलिए रक्षाबंधन के मौके पर कैडबरी ने सेलेब्रेशन चॉकलेट का नया पैक सीजंस ग्रीटिंग्स नाम से लांच किया है। इस पैक की कीमत 100 रुपए है। लोटे कंपनी ने नए चॉकोपाई नाम से चॉकलेट मफिंस केक लांच किए हैं। जो छोटे भाई बहनों को देने का एक अच्छा आपशन हैं। 180 रुपए की कीमत से शुरू इन केक में बच्चों की पसंदीदा केक के अंदर चॉकलेट फिल की हुई है।

स्माइली पेंसिल व टिफिन बॉक्स:
छोटे भाई बहनों को इस राखी उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर के बाक्स व टिफिन पैक्स दे सकते हैं। छोटा भीम, सिंडरेला, डोरेमोन व स्माइली के आकार के पेंसिल व टिफिन बाक्स में टाफी, चिप्स, कुरकुरे व चॉकलेट भरे हुए हैं।

गिफ्ट हैम्पर पैक्स:
कोई त्योहार हो एक दूसरे को उपहार देने का चलन तो आम है। 40 रुपए की कीमत से शुरू होकर यह पैक 1000 रुपए तक के हैं। 40 रुपए में बच्चों को देने के लिए आकर्षक बैग के आकार में रंग बिरंगे पैक आए है जिनमें टॉफी भरी हैं।

RELATED ARTICLES

द्वापर के युग के अजेय योद्धा सात्यकि की कहानी दुनिया के सामने आयी

दुष्यंत प्रताप सिंह की पौराणिक कृति सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा का विमोचनलखनऊ। बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक एवं लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह की पौराणिक...

लखनऊ के सामाजिक जीवन की शान थे गोपाल जी : उदय प्रताप सिंह

वरिष्ठ साहित्यकार व व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी का निधनलखनऊ। पत्नी निशा चतुर्वेदी के निधन को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि बृहस्पतिवार देर...

1857 की गदर पर आधारित होगा बेगम हजरत महल उर्दू ड्रामा

कलाकारों की मौजूदगी में हुआ पोस्टर लांच30 जुलाई को संत गाडगे प्रेक्षागृह मंचित होगा नाटक लखनऊ। अवध की मिट्टी में पैदा हुई एक शेरनी बेगम...