back to top

राज्यसभा में उठाए गए कई मुद्दे, सरकार से की समाधान की मांग

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में हिलसा मछली का अंधाधुंध ढंग से मारे जाने का दावा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने राज्यसभा में मंगलवार को सरकार से मांग की कि अगर शिकार पर कठोरता से रोक नहीं लगाई गई तो इस मछली का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के अबीर रंजन विश्वास ने कहा कि हिलसा मछली को मारने की सीमा 25,440 टन तय की गई है लेकिन इससे कहीं ज्यादा इस मछली का शिकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध ढंग से मारने के कारण आज इस मछली के अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। विश्वास ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने हिलसा मछली के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने मांग की केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार को न केवल हिलसा मछली के शिकार पर कड़ाई से रोक लगानी चाहिए बल्कि बांग्लादेश सरकार से भी इस संबंध में बातचीत करनी चाहिए।

 

संजय राउत ने उठाया भारत आ रहे नेपाली नागरिकों के लिए वीजा अनिवार्य किए जाने का मुद्दा

शून्यकाल में ही शिवसेना के संजय राउत ने पाकिस्तान, चीन और हांगकांग जैसे देशों से हो कर भारत आ रहे नेपाली नागरिकों के लिए वीजा अनिवार्य किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नेपाल को हमने कभी विदेशी भूमि नहीं माना लेकिन अब पाकिस्तान, चीन और हांगकांग जैसे देशों से हो कर भारत आ रहे नेपाली नागरिकों के लिए वीजा अनिवार्य कर दिया गया है। राउत ने कहा कि नेपाल और चीन की नजदीकी बढ़ रही है। नेपाल के स्कूलों में चीनी भाषा की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। पिछले दिनों नेपाल ने तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के जन्मदिन के उत्सव को रद्द कर दिया था। इन सबको नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव के तौर पर देखा जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि नेपाल और चीन की बढ़ती नजदीकी को देखते हुए, नेपाली नागरिकों के लिए वीजा की अनिवार्यता के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।

 

उठी अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े शामिल किए जाने की मांग

टीआरएस के बंदा प्रकाश ने जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े शामिल किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी के बारे में आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। सन 1930 में ब्रिटिश सरकार ने इनके आंकड़े जुटाए थे और उसके बाद इस संबंध में कुछ नहीं किया गया। टीआरएस सदस्य ने कहा कि ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए उनके आंकड़े होना जरूरी है।

 

राज्य सभा में उठाए गए अन्य मामले  

माकपा की झरना दास वैद्य ने झूठी शान के लिए की जाने वाली हत्या (ऑनर किलिंग) का मुद्दा उठाया और सरकार से इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए समाधान की मांग की। जदयू की कहकशां परवीन ने बिहार के भागलपुर में होने वाले एक मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित किए जाने की मांग की। परवीन ने कहा कि भागलपुर के सुल्तानपुर में उत्तर वाहिनी गंगा बहती है और दूर दूर से श्रद्घालु इस नदी का पवित्र जल लेकर देवधर में चढ़ाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला 105 किमी दूर तक लगता है और पूरे सावन तथा भादों माह में इसकी धूम रहती है। परवीन ने इस कांवर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिए जाने की मांग की। भाजपा के हरनाथ सिंह यादव ने स्व वित्त पोषित शैक्षिक संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों के कथित शोषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का वेतन बहुत कम होता है और प्रबंधन प्रणाली इस तरह होती है कि ये शिक्षक चाह कर भी अपने शोषण की शिकायत नहीं कर पाते क्योंकि इनकी शिकायत दूर करने के बजाय इन्हें ही नौकरी से निकाल दिया जाता है। यादव ने यह भी कहा कि ये निजी संस्थान आकर्षक विज्ञापनों के जरिए विद्यार्थियों को लुभाते हैं लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग होती है।

 

भाजपा को जीवीएल नरसिंह राव ने मांग की कि सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए चलाई जा रही कुसुम योजना का कार्यान्वयन उन राज्यों में किया जाए जहां वर्षा आधारित खेती है। राव ने कहा कि ऐसा करने से किसानों को ऊर्जा का स्रोत मिल सकेगा ओर वे अपनी आय भी बढ़ा पाएंगे। राव ने कहा कि इस योजना के लिए 35000 करोड़ की राशि आवंटित की गई है और किसानों को इसका लाभ जरूर मिलना चाहिए। कांग्रेस के एल हनुमंथैया ने कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य के 12 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। बाढ़ की वजह से 68 गांव जलमग्न हो गए हैं और सैकड़ों एकड़ भूमि की फसल बर्बाद हो गई है। हनुमंथैया ने बाढ़ से निपटने के लिए राज्य को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की।

RELATED ARTICLES

अयोध्या में जनवरी से जून तक 23 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

अयोध्या । भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस वर्ष केवल जनवरी से जून के बीच...

योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व की बधाई दी, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रभु...

नहीं चले रोहित- विराट,भारत के नौ विकेट पर 136 रन

पर्थ । भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...

रोशनी का पर्व दीपावली आज, बाजारों में जमकर हुई खरीदारी

लखनऊ। प्रकाश का पर्व दीपावली इस वर्ष 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार होता है। हिंदू पंचांग...

डिजिटल पटाखों से रोशन होगी दीपावली, प्रदूषण भी होगा कम

लखनऊ। आतिशबाजी के बिना दीपोत्सव की कल्पना करना बेमानी है। शुभता के प्रतीक श्री गणेश और समृद्धि की प्रतीक मां लक्ष्मी के पूजन के...

बजरंगी के जयकारों से गूंजते रहे हनुमान मंदिर

शृंगार व आरती संग हुआ सुंदरकांड का पाठलखनऊ। प्रभु श्री राम के परम भक्त वीरवर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर रविवार को हनुमान मंदिर...

प्रगति महोत्सव में गीत-संगीत की बिखरी छटा

दीपावली उत्सव का जबरदस्त आयोजन किया गयालखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में आशियाना के सेक्टर एम आशियाना कोतवाली...

सीनियर सिटीजन एंड यूथ क्लब ने किया प्रभु राम व माता सीता का स्वागत

भारतीय संस्कृत की एक मिसाल कायम कीलखनऊ। सीनियर सिटीजन एंड यूथ क्लब, शालीमार मन्नत द्वारा आयोजित दीपावली के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम...

सुंदरकांड के प्रकाश से जीवन का हर पल प्रकाशमान हो जाता है : सपना गोयल

सर्व धर्म के सभी सेवी भक्तों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं लखनऊ 19 अक्टूबर। सुंदरकांड के प्रकाश से जीवन का हर पल...