लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को देश के 15 राज्यों में खाली हुई राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराने का एलान कर दिया है। आयोग ने मतदान की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी में 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
इन राज्यों में भी होंगे चुनाव
वहीं, आंध्र प्रदेश में 36, बिहार (6), छत्तीसगढ़ (1), गुजरात(4) , हरियाणा (1), हिमाचल प्रदेश (1) , कर्नाटक (4), मध्य प्रदेश(5), महाराष्ट्र(6) , तेलंगाना(3), उत्तराखंड(1), पश्चिम बंगाल(5) , ओडिशा(3) , राजस्थान(3) सीटों पर मतदान होना है।