अभिनेता रजनीकांत ने मोदी-शाह की प्रशंसा से जुड़े अपने बयान का बचाव किया

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भगवान कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी बताकर प्रशंसा करने वाले अभिनेता रजनीकांत ने बुधवार को अपने रूख का बचाव किया। उन्होंने कहा कि दोनों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के लिए जो कुशल रास्ता अपनाया, उसके लिए उनकी तारीफ की थी।

 

उन्होंने कहा, जिस तरह कश्मीर मुद्दे से वे निपटे, उन्होंने कूटनीतिक तरीके से इसे अंजाम दिया। अभिनेता ने कहा कि कृष्ण और अर्जुन से जोड़कर कहने का आशय यह था कि एक ने योजना बनाई और दूसरे ने उसे अंजाम दिया। रजनीकांत ने कहा कि कश्मीर बड़ा मुद्दा है और यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होंने नेताओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह फर्क समझना चाहिए कि किस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा सकता है और किसका नहीं।

RELATED ARTICLES

बिहार चुनाव से पहले 22 अगस्त को गयाजी दौरे पर जाएंगे PM मोदी, परियोजनाओं की शुरूआत और रैली को करेंगे संबोधित

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी जिले का दौरा करेंगे और कई परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे...

बिहार में चुनाव चोरी करने की साजिश, हम ऐसा नहीं होने देंगे : राहुल गांधी

सासाराम । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए...

आवारा कुत्तों पर रोक संबंधी अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तीन सदस्यीय पीठ को बताया कि देश में एक साल में कुत्तों...