नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर से फोन पर बात की और दोनों ने खाड़ी क्षेत्र में बनते सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की।
अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने एस्पर को खाड़ी देशों में भारत की हिस्सेदारी और हितों के बारे में तथा क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर नई दिल्ली की चिंताओं के बारे में बताया।
सिंह ने ट्वीट किया, हमने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने का पुरजोर संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने एस्पर ने भी मुझे खाड़ी क्षेत्र के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। मैंने क्षेत्र में भारत की चिंताओं और हितों को साझ किया।






