राजनाथ सिंह ने हिंडन एयरबेस में भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम का किया उद्घाटन, सी-295 विमान सेना में शामिल 

गाजियाबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां हिंडन एयरबेस पर आयोजित एक ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

भारत ड्रोन शक्ति 2023 प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायु सेना और ड्रोन फेडरेशन आफ इंडिया (डीएफआई) संयुक्त रूप से कर रहे हैं। सिंह ने ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया और ड्रोन के कुछ हवाई प्रदर्शन भी देखे। बाद में, उन्होंने प्रदर्शनी क्षेत्र और कुछ स्टॉल का भी दौरा किया।

डीएफआई के एक अधिकारी ने बताया कि 75 ड्रोन का स्थैतिक प्रदर्शन किया जा रहा है और 50 से अधिक ड्रोन का हवाई प्रदर्शन किया जाएगा। पहले सी-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया, जिससे सेना की रसद तथा अन्य क्षमताओं में बढ़ावा होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यहां हिंडन वायु सेना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सी-295 को वायु सेना में शामिल किया गया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी वायुसेना और एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह सर्व धर्म पूजा में शामिल हुए, जो सी-295 को वायुसेना में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।

यह खबर पढ़े- साइबर रेप में फंसा कर वाणिज्य मंत्रालय का कंसल्टेंट,  22 लाख से ज्यादा का लगा चूना 

RELATED ARTICLES

रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत

कीव । यूक्रेन की ओर से रूस पर किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई। रूस के अधिकारियों ने शनिवार...

चमोली में भारी भूस्खलन से मचा हड़कंप, डेम साइट में काम कर रहे आठ मजदूर घायल,4 की हालत गंभीर

चमोली (उत्तराखंड)। जिले के हेलंग क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार दोपहर अचानक भूस्खलन हो गया,...

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने से अभिभूत हूं : शाहरुख खान

नयी दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने के बाद वह ‘कृतज्ञता,...