लखनऊ। जानेमाने अभिनेता राजकुमार राव शुक्रवार को अपनी आने वाली फिल्म मालिक को प्रमोट करने राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान राजकुमार राव ने अपनी फिल्म को लेकर कि वह लीक से हटकर काम करने का मौका तलाश रहे थे और उन्हें यह मौका मालिक में मिला जिसमें वह एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित यह एक्शन थ्रिलर महत्वाकांक्षा, शक्ति और अस्तित्व की एक कठोर कहानी है जो बंदूकों, लालच और वफादारी द्वारा शासित दुनिया में आगे बढ़ने की कीमत को दशार्ती है। इसे भक्षक से प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता पुलकित ने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा, ऐसे बहुत कम उदाहरण होते हैं जब किसी अभिनेता को अपनी छवि तोड़ने का अवसर मिलता है और मैं हमेशा ऐसी भूमिकाओं की तलाश में रहता हूं, जैसा कि मैंने ‘श्रीकांत’ के साथ किया। राव ने फिल्म ‘मालिक’ के बारे में कहा, एक अभिनेता के तौर पर हमेशा नई और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की इच्छा होती है। मुझे खुशी है कि ‘मालिक’ मेरे पास आई। मुझे इसका हिस्सा बनकर बहुत मजा आया। यह फिल्म राव और पुलकित के बीच दूसरी सहयोगात्मक फिल्म है, इससे पहले उन्होंने 2017 में सीरीज बोस: डेड/अलाइवह्व में एक साथ काम किया था। ‘शाहिद’, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’ और ‘श्रीकांत’ में अपने प्रशंसनीय अभिनय के लिए मशहूर राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोगों को ‘मालिक’ में उनका काम पसंद आएगा। हम हमेशा उम्मीद करते हैं कि अभिनेता के तौर पर लोग हमारे किरदार को याद रखें और हमें हमारे किरदार से जानें। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं। हम सभी ने अपना 100 प्रतिशत दिया है। यह एक पीरियड ड्रामा है, इसमें डायलॉगबाजी वगैरह है।
लखनऊ आना मेरे लिए हमेशा खास रहा
अभिनेता राजकुमार राव नवाबों के शहर लखनऊ को खुद के लिए शुभ मानते हैं। उनका कहना है कि लखनऊ में फिल्म की शूटिंग हो या फिल्म का प्रमोशन, सफलता जरूर मिलती है। फिल्मों में खास किरदार के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने लखनऊ की खूबसूरती, मेहमान नवाजी, मोहब्बत के कसीदे पढ़े। राजकुमार ने कहा कि लखनऊ शहर खास है, यहां के लोग मोहब्बती हैं। किसी से भी मिलो अपनापन महसूस होता है। राव ने कहा कि उनकी नई वेब सीरीज नब्बे के दशक की याद दिलाती है। बात जब पुराने दौर की हुई तो राजकुमार ने कहा कि नब्बे का दौर खास था। एक सुकून भरी जिन्दगी थी। आज की जिन्दगी बहुत तेज है। आज फिल्में आती हैं, चली जाती हैं लेकिन उस दौर में फिल्मों का आना, धारावाहिक का नया एपिसोड आना एक जश्न की तरह हुआ करता था।
एक साधारण लड़के के गैंगस्टर बनने की कहानी
इसके बाद अगला डायलॉग है, ‘हम मजबूर बाप का बेटा हैं किस्मत थी हमारी और आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी।’ फिल्म में एक साधारण लड़के के गैंगस्टर बनने के पीछे की कहानी दिखाई गई है, जो पहले भले कमजोर था लेकिन अब गुंडई के दम से उसके पास सबकुछ है। वो हर गलत काम धड़ल्ले से करता है, जहां पुलिस भी उसके पैर छूते हैं। उसे किसी का डर नहीं। वहीं इस गुंडे-गर्दी से भरी जिंदगी के बीच उसकी अपनी फैमिली लाइफ भी है। हालांकि, अब उसकी जान के पीछे कई बंदूकें पड़ चुकी है।
पहली बार दर्शक देखेंगे एक्शन अवतार
यह एक व्यावसायिक फिल्म है, लेकिन इसमें सौंदर्यबोध के साथ-साथ यथार्थवाद भी है और इसमें मनोरंजन के कई तत्व भी हैं। लोग मुझे पहली बार इस अवतार में देखेंगे और मैं फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं। 40 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से अपने निर्देशक के विजन और स्क्रिप्ट पर भरोसा किया। यह सब कल्पना थी, और पुलकित ने अपनी लेखनी के जरिए दुनिया बनाई। इसके अलावा, हमने जो कुछ भी टीवी पर देखा है, उसकी प्रेरणा वास्तविक लोगों से मिली है, और कुछ चीजें भीतर से आई हैं, जैसे कि आपको बॉडी लैंग्वेज, आवाज आदि समझ में आने लगती है।” फिल्मों में हिंसा के चित्रण के बारे में पूछे जाने पर, राव ने कहा, “जब तक कहानी और किरदार अच्छे हैं, और यह एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। जब तक यह असहज नहीं है, मैं एक्शन शैली का प्रशंसक हूँ। मालिक में मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे भी हैं। चटर्जी, जो शंघाई और जुबली जैसी हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं, ने कहा कि वह राव के साथ काम करने का अवसर नहीं खोना चाहते थे, जिन्हें वह अपना छोटा भाई बताते हैं। बंगाली अभिनेता, जिन्होंने ‘मालिक’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, ने कहा, मुझे ‘मालिक’ जैसी किसी फिल्म की उम्मीद नहीं थी। मुझे इस फिल्म के लिए कॉल आया और मैं निर्देशक से मिला, और मैं उनके जुनून से चकित था। मेरे छोटे भाई (राव) के साथ काम करने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा, जो एक अभिनेता के रूप में हमें गौरवान्वित करता है! वह एक बड़ा सितारा है। साथ ही, मैं अभिनेताओं की इस टीम के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहता था।
नये किरदार को लेकर उत्साहित हूं
राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें चटर्जी के साथ काम करने में बहुत आनंद आया, जिन्हें वे प्यार से बुम्बा दा कहते थे। मैंने बहुत से लोगों को उनके साथ काम करने के बारे में अच्छी बातें कहते सुना है। वह असाधारण रूप से प्रतिभाशाली हैं। एक व्यक्ति के रूप में, वह एक खूबसूरत आत्मा हैं, यही वह चीज है जिसकी हम किसी के साथ काम करते समय तलाश करते हैं।
मुझे खुशी है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए हाँ कहा क्योंकि यह एक ऐसा किरदार है जिसे बहुत से लोगों ने उन्हें निभाते हुए नहीं देखा है। मैं उत्साहित हूँ कि लोग उन्हें इस अवतार में देखें। बुम्बा दा ने अपने किरदार में एक तड़का लगाया है, और यह खूबसूरत है। छिल्लर ने कहा कि वह निर्देशक की आभारी हैं कि उन्होंने उन्हें मालिक में एक डी-ग्लैम भूमिका दी। वह राव की प्रेमिका शालिनी की भूमिका निभा रही हैं।
अलग पहलू को तलाशने का मौका मिला
जब मैंने पहली बार पुलकित से यह कहानी सुनी, तो मैं हैरान रह गया क्योंकि बहुत कम लोगों ने मुझे उस भूमिका में कल्पना की थी। इस तथ्य से कि उन्होंने मुझ पर इस किरदार को निभाने के लिए भरोसा किया, बहुत कुछ मायने रखता है। मुझे किरदार निभाने, निमार्ताओं, निर्देशक और राज के साथ काम करने में बहुत मजा आया, क्योंकि वे एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं लंबे समय से अभिनेता नहीं रहा, लेकिन जब आपको ऐसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता है जिन्होंने दुनिया को दिखाया है कि वे कितने महान हैं, तो एक नवागंतुक के तौर पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मेरे लिए, ‘मालिक’ एक बहुत बड़ा सीखने का अनुभव था। मुझे अपने पेशे के एक अलग पहलू को तलाशने का मौका मिला, छिल्लर ने कहा, जिन्होंने सम्राट पृथ्वीराज, द ग्रेट इंडियन फैमिली, बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
मानुषी छिल्लर के करियर के लिए महत्वपूर्ण है मालिक
फिल्म के ट्रेलर में एक्शन और खूनखराबा के अलावा कुछ अलग और खास नहीं दिखा है। फिल्म की खास बात सिर्फ राजकुमार राव का पहली बार गैंगस्टर अवतार ही है। देखना ये है कि दर्शक राजकुमार राव को इस अंदाज में कितना पसंद करते हैं। हालांकि, मालिक मानुषी छिल्लर के करियर के लिए जरूर एक बड़ी फिल्म है। क्योंकि मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में डेब्यू किए तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन इन तीन साल में वो सिर्फ तीन फिल्मों में नजर आई हैं। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। जबकि इनमें मानुषी के साथ दो फिल्मों में अक्षय कुमार और एक फिल्म में विक्की कौशल जैसे स्टार नजर आए हैं। ऐसे में अब मालिक से मानुषी को बड़ी उम्मीद है।
राजकुमार राव ने टाइटल ट्रैक राज करेगा मालिक का किया लॉन्च
लखनऊ। मालिक की टीम ने लखनऊ में गर्मी बढ़ा दी, जब प्रतिष्ठित प्रतिभा थिएटर में उनके धमाकेदार टाइटल ट्रैक राज करेगा मालिक का जोरदार लॉन्च हुआ। इस मौके पर थिएटर का नाम एक दिन के लिए बदलकर मालिक का थिएटर रखा गया।
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने पूरी मालिक स्वैग के साथ नवाबों के शहर में एंट्री मारी और इस कड़क एंथम से पर्दा उठाया, जिसने फिल्म की तीखी और ग्रिटी दुनिया की झलक दे दी। प्रतिष्ठित प्रतिभा थिएटर का प्रतीकात्मक रूप से मालिक का थिएटर में बदला जाना फिल्म की ऊर्जा और उसके दमदार नायक को समर्पित एक साहसिक श्रद्धांजलि जैसा था।
यह टाइटल ट्रैक बीट्स और तेवर का धमाकेदार मिश्रण है, जिसे शानदार जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, आवाज दी है अकासा ने, धांसू रैप किया है एमसी स्क्वायर ने और इसे शब्दों में पिरोया है महान गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने। इसकी धड़कती हुई धुन और बागी अंदाज प्लेलिस्ट्स पर राज करने और फिल्म की उच्च-दांव वाली दुनिया का माहौल बनाने को तैयार है। संगीतकार सचिन-जिगर ने कहा, राज करेगा मालिक के साथ हमारा मकसद था कि फिल्म की रॉ और पॉवरफुल वाइब को मैच करता हुआ, एक ऐसा गाना बने जो कड़क भी हो और तुरंत दिल में उतर जाए। राजकुमार और मानुषी ने अपनी एनर्जी और डांस मूव्स से इसे और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया।