तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक में राजकुमार

मुंबई। बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव के फैंस के लिए अच्छी खबर है। राजकुमार की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। तेलुगू की ‘हिट’ फिल्म के हिंदी रीमेक में राजकुमार राव का दमदार रोल देखने को मिलेगा, ये एक थ्रिलर फिल्म होगी। ‘हिट’ का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया था, वहीं हिंदी रीमेक को भी वही डायरेक्ट करेंगे।

फिलहाल फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है और उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक ये रिलीज भी हो जाएगी। राजकुमार राव की इस फिल्म को दिल राजू और कुलदीप राठौर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘हिट’ साउथ की सुपरहिट फिल्म में से एक है और अब उम्मीद है कि इसका हिंदी रीमेक भी दर्शकों को काफी पसंद आएगा। राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कौन होंगी इसकी फिलहाल घोषणा होना बाकी है।

राजकुमार राव के हाथ में इस समय काफी फिल्में हैं, ‘लूडो’ के अलावा ‘रूही-अफजा’ और ‘छलांग’ फिल्म में भी वो नजर आएंगे। ‘रूही-अफजा’ में राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। ‘लूडो’ में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य राय कपूर भी दिखाई देंगे।

राजकुमार राव ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। साल 2019 में उनकी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ रिलीज हुई थी, इसके अवाला वो ‘शिमला मिर्ची’ में भी नजर आए थे। आपको बता दें इन दिनों साउथ की कई फिल्मों का रीमेक बन रहा है, शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ और उनकी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ भी साउथ फिल्म का ही हिंदी रीमेक है।

RELATED ARTICLES

रंगा-बिल्ला मामले पर बन रही वेब सीरीज में दिखेंगे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

मुंबई। अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नामक चर्चित आपराधिक मामले पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस...

सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा मेसेज, बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की लिखी बात

मुंबई। मुंबई यातायात पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर धमकी भरा एक संदेश मिला है और इस संबंध में मामला दर्ज किया...

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट, 13 साल पुराने मामले में होगी सुनवाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 13 साल पुराने एक मामले को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मुंबई की एक अदालत ने उनके खिलाफ...

Latest Articles