राजकोट। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।नीतीश रेड्डी को मिला मौका, सुंदर बाहरभारतीय टीम के लिए आज का मैच बदलाव के साथ शुरू हुआ है। स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि नीतीश अपनी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी से मैच में संतुलन पैदा करेंगे।सीरीज पर कब्जा करने की तैयारीवडोदरा में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से प्रशंसकों को आज एक बड़ी पारी की उम्मीद है, ताकि टीम एक विशाल स्कोर खड़ा कर सके। अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की जोड़ी पर कीवी बल्लेबाजों को रोकने की अहम जिम्मेदारी होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (संभावित)
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड : माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), जोश क्लार्कसन, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, माइकल रे।





