लखनऊ। वर्ल्ड डे ऑफ़ रिमेम्बरेंस फॉर रोड ट्रेफिक विक्टिम्स (विश्व सड़क दुर्घटना मृतक स्मृति दिवस), 2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ द्वारा कंज्यूमर वॉयस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु पैदल मार्च निकालकर प्रतिभागियों ने सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ हार्दिक संवेदना व्यक्त करना और साथ ही सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने को कम करने के उद्देश्य से उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालना था, ताकि आगे चलकर जान-माल की हानि और चोट लगने से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में तेज गति से होने वाली मौतें, विशेष रूप से पैदल चलने वालों की संख्या काफी अधिक है और इसलिए सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।
कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और विश्व सड़क दुर्घटना मृतक स्मृति दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया, जो दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र पाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और मोटर वाहन चालकों / सवारों को यातायात नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने की सलाह दी।
देवेश शाही यातायात निरीक्षक के द्वारा सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किए गए, सुमित मिश्रा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक तथा सैयद एहतेशाम रोड सेफ्टी कॉर्डिनेटर द्वारा प्रतिभागियों को यातायात नियम की जानकारी दी। Bhonwal convent school की प्रिन्सिपल प्रतिमा अवतरामानी द्वारा भी सम्बोधित किया गया। अम्बर श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, इसके बाद लगभग चार सौ प्रतिभागियों जिनमें, स्कूल के छात्र छात्राएं, शिक्षको, अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सड़क सुरक्षा पैदल मार्च में भाग लिया गया।