रेल रोको प्रदर्शन का ट्रेनों के परिचालन पर बहुत मामूली असर : रेलवे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परिवाहक रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को दावा किया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा किए गए रेल रोको प्रदर्शन का उसकी सेवाओं पर असर नगण्य या न्यूनतम रहा। प्रवक्ता ने बताया कि अधिकतर जोनल रेलवे ने सूचित किया है कि उनके क्षेत्र में प्रदर्शन की घटना नहीं हुई।

उन्होंने कहा, रेल रोको प्रदर्शन बिना किसी अप्रिय घटना के समाप्त हो गया। पूरे देश में ट्रेनों के परिचालन पर इसका नगण्य या न्यूनतम असर रहा। सभी जोन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही। प्रवक्ता ने बताया, अधिकतर जोन में प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों को रोकने की एक भी घटना दर्ज नहीं की गई।

कुछ रेलवे जोन में कुछ ट्रेनों को रोका गया लेकिन अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य है एवं वे बिना बाधा चल रही हैं। रेल रोको प्रदर्शन के दौरान सभी संबंधित पक्षों द्वारा अधिकतम संयम बरता गया। इससे पहले प्रदर्शन के चलते रेलवे ने करीब 25 ट्रेनों को पुन: व्यवस्थित किया था।

RELATED ARTICLES

मंत्रिमंडल ने नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी...

न्याय की देवी का नया स्वरूप: नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटी, हाथ में संविधान भी

लखनऊ। परंपरागत मूर्ति की तरह नई प्रतिमा के एक हाथ मे तराजू तो है पर दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान...

मुख्यमंत्री योगी-राजनाथ समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, सीआरपीएफ संभालेगी कमान

लखनऊ। देश में आतंकी हमलों की धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से आतंकवाद रोधी कमांडो बल NSG को पूरी तरह से...

Latest Articles