लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रो. आलोक कुमार राय को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
प्रो. आलोक कुमार राय की कुलपति के रूप में नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। प्रो. राय बीएचयू मैनेजमेंट स्टडीज में बतौर प्रोफेसर मार्केटिंग मैनेजमेंट, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट और इंटरप्रन्योरशिप डेवलपमेंट विषयों को पढ़ाते है।
साथ ही वे कई अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में सदस्य के रूप में हैं। प्रो. राय ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय को उच्च स्तर तक ले जाना मेरा लक्ष्य है।