प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आज निकलेगी शोभायात्रा

राजधानी लखनऊ के मंदिरों में सुंदरकांड, भंडारे संग होंगे विविध आयोजन

लखनऊ। अयोध्या धाम में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी) को मनायी जाएगी। लखनऊ में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाये जाने की तैयारियां तेज हैं। इस दिन कई मंदिरों में विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ, अभिषेक, पूजन व भजन होंगे। श्रीराम लला उत्सव यात्रा निकाली जाएगी। हनुमान सेतु मंदिर परिसर में अयोध्या से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। वहीं कई स्थानों पर भंडारे व अन्य आयोजन होंगे।

अलीगंज हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ व भंडारा

अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट द्वारा श्री हनुमान जी मंदिर में ठीक प्राण प्रतिष्ठा के समय (दोपहर 12.30 बजे) सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव व सेवानिवृत्त आईपीएस राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पाठ के बाद शाम को भंडारा होगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी यानी 22 जनवरी 2024 को हुई थी। इस वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी शनिवार को पड़ रही है।

भारती भवन से निकलेगी शोभायात्रा

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर राजेन्द्र नगर स्थित भारती भवन से प्रभु राम की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम लला उत्सव यात्रा गुरुतेग बहादुर सिंह द्वार भारती भवन से प्रारंभ होकर नाका चौराहा, गणेशगंज, अमीनाबाद झंडेवाला पार्क होते हुए मौलवीगंज, रकाबगंज, पांडेयगंज होते हुए भारती भवन पर समाप्त होगी। इस दौरान जगह-जगह राम भक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। समापन पर सामूहिक आरती होगी।

हनुमान सेतु पर होगा श्रीरामलला का अभिषेक व भजन

हनुमान सेतु मंदिर में सुबह श्रीराम लला का अभिषेक व पूजन होगा। मंदिर के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या में होने वाले मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंदिर की पार्किंग में बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा। वहीं श्रीराम लला का अभिषेक होगा। भंडारा लगाया जाएगा प्रसाद वितरण होगा और प्रवचन हॉल में भजन संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

दो घंटे बढ़ेगा रामलला के दर्शन का समय
तीनों दिन सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक दर्शन होगा। इसके अलावा तीनों दिन अपराह्न में 12:30 बजे से 1:30 बजे तक होने वाली मंदिर बंदी को आधे घंटे कम किया जाएगा। इसकी घोषणा ट्रस्ट ने पहले ही कर रखी है। बंदी के बाद मंदिर एक बजे खुलेगा और दर्शन प्रारंभ हो जाएगा। सामान्य दिनों में सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक दर्शन होता है और इसी बीच एक घंटे तक मंदिर बंद रहता है।

द्वादशी की तिथि के कारण 11 को मनाई जायेगी वर्षगांठ

रामजन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ होने वाली है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरे धूमधाम से गई थी। इसे अब एक साल पूरे होने वाले हैं। पहले वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में खास तैयारियां चल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस आयोजन को खास बनाना चाहता है, लेकिन, एक खास बात है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी।
अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह 11 जनवरी को मनाई जाएगी। दरअसल, हिन्दू पंचांग के अनुसार, 22 जनवरी 2024 के दिन पौष, शुक्ल पक्ष, द्वादशी की तिथि थी। इस साल ये खास तिथि 11 जनवरी को ही पड़ रही है। ऐसे में प्रतिष्ठा द्वादशी का उत्सव इसी दिन मनाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या राम मंदिर में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। जानकारी अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के दिन यानी 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 बजे मंदिर में पहुंचकर रामलला का अभिषेक और पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान अयोध्या में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जानकारी अनुसार इस समारोह में देशभर के 170 संत-धमार्चार्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे।

पिछले साल पौष शुक्ल द्वादशी को थी 22 तारीख
संयोग से वह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 जनवरी को पड़ी। अब राम मंदिर प्रबंधन ने प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने का फैसला किया तो इसके लिए मुहुर्त पौष शुक्ल द्वादशी का ही निकाला गया। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक इसी तारीख को मंदिर के एक साल पूरे भी हो रहे हैं। चूंकि इस बार पौष शुक्ल द्वादशी की तारीख 11 जनवरी को पड़ रही है, इसलिए कहा जा रहा है कि 11 जनवरी को वर्षगांठ मनाई जा रही है। बता दें कि पिछले साल राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ा जश्न मना था। इस जश्न में देश विदेश से आए राम भक्त शामिल हुए थे. कई देशों के राजनयिक भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

एक्सप्रेशन-एन इनवोकेशन आफ ए ब्रश स्ट्रोक प्रदर्शनी शुरू

प्रदर्शनी को गैलरी के संस्थापक और निदेशक राकेश कुमार मौर्य ने क्यूरेट कियालखनऊ। सिनैप्स इंटरनेशनल आर्ट गैलरी ने द सेंट्रम होटल के साथ मिलकर...

कुंभ वाइब्स वीकेंड फेस्टिवल में दिखेगी कला-संस्कृति की अद्भुत छटा

सहारागंज में होंगे विविध आयोजन लखनऊ। शहर के हृदय स्थल सहारागंज में थ्री वीकेंड फेस्टिवल कुंभ वाइब्स का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा...

ओडिसी नृत्य में ढलीं भगवान शिव और जगन्नाथ की महिमा

भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् की क्षितिज श्रृंखला कार्यक्रम वृंदावन धाम की ओडिसी गुरु कुंजलता मिश्रा ने दी प्रस्तुतिलखनऊ। भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् की क्षितिज श्रृंखला...

Latest Articles