शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के साथ ही शिक्षण संस्थान के छात्र भी शामिल हुए
लखनऊ। श्री जानकी वल्लभ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अर्जुनगंज में चल रही श्रीराम कथा के अंतिम दिन बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। सुबह महामना शिक्षण संस्थान से गाजे बाजे के साथ निकली शोभा में भगवान का स्वरूप धरे बच्चे ट्रॉली नुमा रथ पर सवार थे। शिक्षण संस्थान प्रांगण से निकल कर शोभायात्रा राम कथा स्थल महामना सरस्वती शिशु मंदिर से दीन दयाल उपाध्याय कॉलोनी होते हुए शिक्षण संस्थान पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के साथ ही शिक्षण संस्थान के छात्र भी शामिल हुए। इसके बाद शाम को कथा वाचक सुधीरानंद जी महाराज ने भरत चरित्र व शबरी प्रसंग से लेकर सुंदरकांड व राजतिलक तक की कथा का रसपान कराया। महामना सरस्वती शिशु मंदिर के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को श्री जानकी वल्लभ मंदिर में श्रीराम दरबार व भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।