वारंगल (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के ऐतिहासिक वारंगल शहर के दौरे के दौरान शनिवार को यहां मशहूर भद्रकाली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। वह करीब 6,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखने या उद्घाटन करने और एक जनसभा को संबोधित करने के लिए वारंगल आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष जी किशन रेड्डी तथा अन्य नेता भी मौजूद थे। इससे पहले, प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे और हेलीकॉप्टर के जरिये वारंगल आए।
मोदी मशहूर भद्रकाली मंदिर में पूजा कर के वारंगल रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वारंगल जा रहा हूं, जहां हम 6,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राजमार्ग से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो तेलंगाना के लोगों को लाभ पहुंचाएंगी।
Feel blessed to have prayed at the Bhadrakali Temple in Warangal. May Maa Bhadrakali’s blessings always remain upon us and ensure abundance of prosperity and good health for our people. pic.twitter.com/113pzal6k6
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023
इससे पहले, तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी राम राव ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर पिछले नौ साल से तेलंगाना विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पार्टी आठ जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के तेलंगाना दौरे का बहिष्कार करेगी।
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में की पूजा
इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री ने वारंगल के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी की यह इस चुनावी राज्य की इस वर्ष तीसरी यात्रा है। इससे पहले, वह जनवरी और अप्रैल माह में तेलंगाना आए थे। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और तेलंगाना में भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, भाजपा सांसद बंडी संजय कुमार और अन्य नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।