नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शनिवार को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं। यह त्योहार दिवाली के उत्सव की शुरूआत का प्रतीक है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा,देश के मेरे सभी परिवारजन को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं।
इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाज्ञ और आरोज्ञ की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें। धन्वंतरि त्रयोदशी को आमतौर पर धनतेरस के रूप में जाना जाता है। यह दिवाली के त्योहार की शुरूआत माना जाता है और हिंदू कैलेंडर के अश्विन माह के कृष्ण पक्ष (चंद्रमा का क्षीण काल) के 13वें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है। धनतेरस को हिंदू कैलेंडर में सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों जैसी वस्तुओं की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है।