दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पब्लिशिंग हाउस अल्फ्रेड ए नॉफ़ के प्रधान संपादक सन्नी मेहता के निधन पर मंगलवार को शोक प्रकट किया और कहा कि उन्हें उनके असंख्य पाठक हमेशा याद रखेंगे। मेहता का 77 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, सन्नी मेहता को दुनियाभर में उनके असंख्य पाठक स्नेह के साथ याद करेंगे। उन्होंने कहा उनके पांडित्यपूर्ण एवं ज्ञन से भरे व्यक्तित्व ने उन्हें सबका चहेता बनाया। उनके निधन से दुखी हूं। प्रधानमंत्री का यह ट्वीट उस समय आया है जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मेहता के निधन के बारे में ट्वीट किया। मेहता उनके जीजा भी हैं।
Sonny Mehta would be fondly remembered by countless avid readers across the world. He endeared himself to many thanks to his erudite and knowledgable personality. Saddened by his demise. Condolences to Gita Ji, you, your family and his admirers. Om Shanti. https://t.co/5r8FxAHL30
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2019
पटनायक ने ट्वीट किया, मैं अपने जीजा सन्नी मेहर्ता अपनी बहन गीता मेहता के पतिी के निधन से बहुत दुखी हूं। वह दुनिया के उत्कृष्ट संपादकों में से एक थे और बहुत ही सभ्य व्यक्ति थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।