कला अकादमियों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों ने पदभार संभाला

सर्वोच्च प्राथमिकता कथक की परम्परा को बनाए रखना
लखनऊ। संस्कृति विभाग की कला अकादमी के नामित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सोमवार को पदभार ग्रहण लिया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, पंडित बिरजू महराज कथक संस्थान एवं राज्य ललित कला अकादमी के नामित सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर जल्द ही मीटिंग कर भविष्य की योजनाओं पर निर्णय लेने की बात कही। पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान की अध्यक्ष वरिष्ठ कथक नृत्य गुरु कुमकुम धर ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता कथक की परम्परा को बनाए रखना और प्रसारित करना है। साथ ही नए-नए कलाकारों को मौका देना भी योजना में शामिल हैं। वहीं भारतेन्दु नाट्य अकादमी का अध्यक्ष वाराणसी के डा. रतिशंकर त्रिपाठी को मनोनीति किया गया है। डा. रतिशंकर को निदेशक बीएनए बिपिन कुमार ने पदभार ग्रहण किया। रतिशंकर ने कहा कि अकादमी गौरव को बढ़ाने में योगदान करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के मनोनीत अध्यक्ष प्रयागराज के प्रो. जयंत खोत एवं उपाध्यक्ष लखीमपुर खीरी की विभा सिंह के पदभार ग्रहण करने पर अकादमी निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने स्वागत किया। वहीं राज्य ललित कला अकादमी मनोनीति अध्यक्ष वाराणसवी के डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा एवं उपाध्यक्ष सीतापुर गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी पदभार ग्रहण किया है। वहीं उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के मनोनीत सदस्य डा. कुमुद सिंह, जग प्रसाद तिवारी, बेना प्रसाद तिवारी, ब्रजभान मरावी एवं सुरेश प्रसाद कुशवाहा ने पदभार संभाला।

RELATED ARTICLES

‘चलो कुंभ की ओर’ में दिखा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्व

दस कलाकारों को मातृ रंग सम्मान दिया गया लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मदर सेवा संस्थान द्वारा द्वितीय रंग महोत्सव के अंतर्गत...

‘पीत वसन केसरिया के रंग’ की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांधा

10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापनलखनऊ। पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज के एल्डिको शाखा में 10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह पूर्वक...

यूपी महोत्सव : राधे-राधे गीत पर समूह नृत्य देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

वीकेंड में महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़ लखनऊ। यूपी महोत्सव के मंच पर आज मुख्य अतिथि के रूप में उमेश द्विवेदी एमएलसी शिक्षक संघ लखनऊ...

Latest Articles