दो दिवसीय आयोजन आज से
लखनऊ। नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में विक्रम संवत् 2082 के शुभारम्भ पर 29 एवं 30 मार्च को आयोजित होने वाले दो दिवसीय समारोह की तैयारी को परखने के लिए आज समिति के अलीगंज कपूरथला स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।
समिति के सचिव डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि प्रथम दिन 29 मार्च को नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर सायं 5.30 बजे भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार कला मण्डपम कैसरबाग में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या की सिद्धपीठ श्री हनुमन्निवास के पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तथा मुख्य वक्ता के लिए चिति प्रज्ञा-प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष सिंह को आमंत्रित किया गया है। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे। इसी दिन समिति की वार्षिक पत्रिका नव चैतन्य के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी विशेषांक का विमोचन भी किया जायेगा।
डॉ. सुनील ने बताया कि अगले दिन 30 मार्च यानी नवसंवत 2082 के प्रथम दिन समारोह का समापन समारोह सांय 5.30 बजे बीरबल साहनी मार्ग पर गोमती नदी के किनारे खाटू श्याम मन्दिर परिसर में दीपोत्सव व कथा रंग फाउंडेशन, लखनऊ के कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत राम कहानी के साथ होगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. अनिता भटनागर जैन व विशिष्ट अतिथि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की राजयोग-शिक्षिका ब्रह्मकुमारी राधा व सेंट जोजेफ स्कूल, लखनऊ की संस्थापक-अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल होंगी। इस समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त उषा गुप्ता करेंगी। समारोह में समिति की संरक्षक रेखा त्रिपाठी भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करायेंगी।
समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गुप्ता ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत को मनाने के लिए लोगों के बीच जिस चेतना को जगाने के लिए वर्ष 2009 में डॉ. एससी राय ने नव वर्ष चेतना समिति की स्थापना की थी, उसके प्रतीक्षित परिणाम अब आते दिख रहे हैं। मुझे मालूम हुआ है कि लखनऊ शहर में ही इस बार 21 समितियां विक्रम संवत्सर मना रही हैं, गोमती के पांच घाटों पर इसके कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी है। यही नहीं भारतीय नव वर्ष को लेकर आम लोगों में भी उत्साह जग रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों द्वारा भी इस मौके पर ग्राहकों का मुंह मीठा कराना, तिलक लगाना और खरीदारी पर कुछ छूट भी देने की तैयारी की जा रही है। बैठक में पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह, रेखा त्रिपाठी, डॉ हरेंद्र श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, भुवनेश्वर, राधेश्याम सचदेवा, रघुराज शर्मा, प्रियंका चौहान, कमलेंद्र मोहन, शेषनाथ सिंह, अजय सक्सेना, अरुण तिवारी, श्याम जी, गोपाल जी, आकाश मिश्रा, सुमित तिवारी, डॉ. संगीता शुक्ला, अमित चंदेल और दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।