आठ दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन
लखनऊ। श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव का आयोजन 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन सांय 8:30 से किया जायेगा। मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन में विशेष रूप से सीता जन्म, रावण बाणासुर प्रसंग और जटायु प्रसंग शामिल किया गया है जो लीला का मुख्य आकर्षण होगा। उन्होंने बताया कि आठ दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामलीला समिति के भवन में महेंद्र पन्त के निर्देशन में पात्रों को जोर शोर से अभिनय की तालीम दी जा रही है और इनका सहयोग सह निर्देशक के रूप में हरीश लोहुमी द्वारा किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि महेंद्र पन्त निर्देशक की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ केवट और हनुमान का भी अभिनय कर रहे हैं। और निजी व्यवसाय करने वाले सह निर्देशक हरीश लोहुमी का पूरा परिवार रामलीला मंचन में समर्पित रहता है।