26 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

पीआरडी जवान को लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या, चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ड्यूटी के दौरान एक पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी (58) पर विपिन वर्मा नामक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना चितौनी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वर्मा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि खड्डा थाना क्षेत्र के करदह तिवारी टोला निवासी रमाकांत तिवारी कांस्टेबल आनंद तिवारी और एक अन्य पीआरडी जवान के साथ चितौनी बाजार में तैनात था। इसी दौरान वर्मा की रमाकांत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। उसके बाद वर्मा ने उस पर हमला कर दिया। रमाकांत ने भागने की कोशिशों की मगर वर्मा ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

सूत्रों के मुताबिक साथी पीआरडी जवान ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वर्मा ने उसे भी खदेड़ दिया। जवानों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वर्मा मौके पर खड़ा था, जहां से उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार जब्त कर लिया गया। पीआरडी के जवान पुलिस थानों, मेलों, यातायात संचालन में सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न कार्यों में पुलिस की सहायता के लिए तैनात किए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

आरोपित हो या दोषी का घर नहीं गिरा सकते, बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों को ढहाने के संबंध में अखिल भारतीय दिशा निर्देश जारी किए नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हाल में चलन में आए...

एसबीआई, एचडीएफसी ,आईसीआईसीआई महत्वपूर्ण बैंकों की सूची में शामिल

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को फिर से घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (डी-एसआईबी)...

देव दीपावली को देखते हुए पूरे वाराणसी में नो फ्लाइंग जोन घोषित

वाराणसी। जिले में विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत पूरे शहर...

Latest Articles