दया का घर मे हुआ विश्व शान्ति महोत्सव का आयोजन
लखनऊ। बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट (दया का घर) द्वारा केशरी खेडा, अनौरा मोड, कलिया खेडा, स्थित आरके मैरिज लान में सोमवार को विश्व शांति महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजक आर्च बिशप डॉ. आरसी शेत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं समस्त शासकीय अधिकारियों, सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं के लिए विश्व शांति के लिए प्रार्थनाएं की गई। इस अवसर पर ‘बिशप डॉ. रामचरन शेत ने बताया कि हमारा उद्देश्य विश्व शांति की कामना करना एवं एकता तथा अखंडता स्थापित करना है। विश्व आज तीसरे विश्व युद्ध की ओर अग्रसर होता चला जा रहा है, एक देश दूसरे देश का विनाश करने के करीब है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा विश्व शांति की पहल की गई है। हमारी वर्तमान सरकार सब का साथ सब का विकास आधारित अखंड भारत वैश्विक प्रगति पर गतिशील है। हम सब हजारों की भीड़ इस उद्देश्य के लिए आज यहां एकत्र हुए हैं कि विश्व शांति एवं जनमानस का कल्याण स्थापित हो। भारत भूमि से सदैव अखंड विश्व शांति की पहल की जाती रही है यही प्रभु यीशु की परिकल्पना थी। यीशु ने जनमानस के कल्याण और जीवन बचाने, जाति-पांति, ऊँच-नीच को समाप्त करने, शांति स्थापित करने, और पाप के दासता से स्वतंत्र करने के लिए स्वयं कूस पर चढ़ गए और अपना जीवन मानव कल्याण के लिए दे दिया, ताकि आकाश में परमेश्वर की महिमा और मनुष्यों में शांति स्थापित हो । इसीलिए आज हम विश्व शांति महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर एकत्रित भीड़ के द्वारा समूचे विश्व की शांति तथा जनमानस के कल्याण के लिए प्रार्थनाएं की गई जिसमे पास्टर अजय पास्टर मनीष, पास्टर विनोद, पास्टर रामचन्द्र, पास्टर राजेश, पास्टर मयंक डेविड, राजा भैया, रंगीलाल, पप्पू भाई, डॉ. आर्थर कोकर, डॉ. सुनीता कोकर, आदि लगभग 50 सेवको ने हिस्सा लिया तथा डॉ. सुल्तान साकिर हाशमी एवं विभिन्न मतावलंबियो ने कार्यक्रम में सिरकत की। शांति महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम व झांकियां प्रस्तुत की गई, छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नृत्यगीत प्रस्तुत किए गए। महोत्सव में प्रार्थना हेतु हजारो का जनसैलाब उमड़ आया जिसे देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगो शांति महोत्सव में शामिल रहें।





