राजधानी में प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव इन कॉन्सर्ट 24 को

मधुर आवाज के माध्यम से रक्तदान के महत्व को उजागर करेंगी
लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे एक जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से 24 फरवरी, सायं 06:00 बजे, ज्यूपिटर आॅडिटोरियम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में एक विशेष संगीतमय संध्या प्रतिभा सिंह बघेल : लाइव इन कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव कंसर्ट होगा, जिसमें वे अपनी मधुर आवाज के माध्यम से रक्तदान के महत्व को उजागर करेंगी और समाज को इस महादान के लिए प्रेरित करेंगी। प्रतिभा सिंह बघेल भारतीय संगीत जगत की एक प्रतिष्ठित गायिका हैं, जिन्होंने भजन, गजल और बॉलीवुड संगीत में अपनी अनूठी पहचान बनाई है। उनकी आवाज मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी, बाजार, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी कई चर्चित फिल्मों में गूंज चुकी है। साथ ही, राशिद खान के साथ उनका गाना झीनी रे झीनी भी बेहद लोकप्रिय है।
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा, “रक्तदान केवल एक परोपकारी कार्य नहीं, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ संगीत का आनंद देना नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस जीवनदायी अभियान से जुड़ें और मानवता की सेवा करें।
ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने बताया, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट वर्ष 2012 से विभिन्न अस्पतालों और संस्थानों के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है। वर्ष 2022 में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ट्रस्ट ने ‘हेल्प यू ब्लड डोनर कैंपेन’ की शुरूआत की, जिसके तहत हर वर्ष 1000 यूनिट रक्तदान करने का संकल्प लिया गया। हमारा प्रयास है कि रक्तदान को एक जन आंदोलन बनाया जाए और हर नागरिक वर्ष में कम से कम एक बार स्वेच्छा से रक्तदान कर इस महान कार्य में अपना योगदान दे।

RELATED ARTICLES

जानकी जयंती व्रत आज, माता सीता की होगी पूजा

पूजा करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता हैलखनऊ। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जानकी...

स्वर्ण जयंती सम्मान समारोह व अभा मुशायरा 23 को

पूर्व छात्र हसन कमाल, इब्राहिम अल्वी व मुनव्वर अंजार होंगे सम्मानितमुशायरे में कमाल के संग मंजर भोपाली, शबीना अदीब, ताहिर फराज, नदीम फर्रुख भीलखनऊ।...

लखनऊ में सांसद निधि से बनेगा साहित्यकार भवन : डॉ. दिनेश शर्मा

साहित्य उत्थान के संकल्प के साथ हुआ साहित्य सभा के अधिवेशन का समापनकविता में सोशल मीडिया के उपयोग और मंचों पर महिला रचनाकारों के...

Latest Articles