प्रकाश पर्व : शबद कीर्तन सुन संगत हुई निहाल

गुरु ग्रंथ साहिब जी पर आज होगी गुलाब के फूलों की वर्षा
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज द्वारा 18 अप्रैल प्रात: 5:00 बजे से लेकर देर रात तक श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया जा रहा है। गुरद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन मे आज शाम 7:00 से 11:00 बजे तक विशेष रूप से श्री दरबार साहब श्री अमृतसर से आए भाई सुखजीत सिंह एवं कथा वाचक ज्ञानी किशन सिंह जी ने कथा एवं कीर्तन से संगत को निहाल किया। शुक्रवार को इस अवसर पर प्रात 5:00 बजे से देर रात तक विशेष दीवान सजाया जायेगा। प्रात: 7:30 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा होगी। सन 1670 में श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी इस स्थान पर आए थे एवं तीन दिन रुके थे।

मानसरोवर गुुरुद्वारा में सजा विशेष दीवान
लखनऊ। मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह बग्गा ने बताया कि धन-धन साहिब श्री गुरू तेग बहादर जी महाराज के 404वां प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा मानसरोवर गुरू तेग बहादर नगर (एलडीए) कालोनी, लखनऊ में बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा। गुरूद्वारा मानसरोवर को लाइटों, फूलों एवं गुब्बारों से सजाया जायेगा। इस अवसर पर सुबह 9:00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब की शुरूआत हुई, जिसकी समाप्ति सुबह 8:00 बजे होगी।
शाम को 6:30 बजे से रात 11:30 बजे तक कीरतन दिवान सजेगा। इस शुभ अवसर पर भाई गुरबचन सिंह जी दरबार साहब वाले, भाई दिलीप सिंह जी पटियाला वाले, भाई लवप्रीत सिंह जोश जी (ढाडी जत्था) अमृतसर वाले, ज्ञानी परमजीत सिंह जी, हजूरी रागी गुरमुख सिंह जी, गुरुद्वारा मानसरोवर वाले ने सभी साध संगतों को गुरवाणी, कीरतन, कथा से निहाल करेंगे। समाप्ति के उपरांत दोनों दिन गुरू का लंगर सभी साध संगतों को बिना भेदभाव के अटूट वितरित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

गुड फ्राइडे : जो क्रूस पे कुर्बान है वो मेरा मसीहा है… से गूंजे शहर के चर्च

गिरजाघरों में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुड फ्राइडे, चर्चों में हुई विशेष प्रार्थना सभाएं, गाए गये प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हुए...

श्रद्धा व सत्कार से मना गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व

लखनऊ। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व मंगलवार को शहर भर के गुरुद्वारों में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया...

9 वर्ष की उम्र में शुरू किया अभिनय : आर्यन

11 साल तक पहुंचते पहुंचते कर कर डालीं 45 फिल्मेंलखनऊ। भोजपुरी फिल्में बहुत तेजी से बनती हैं और, एक बार जो सितारा भोजपुरी फिल्मों...

Latest Articles