50-50 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को रोज भेजेंगे
लखनऊ। गोमती को निर्मल बनाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट को सुरक्षित करने के लिए आज से पोस्टकार्ड अभियान प्रारंभ किया गया…. रोटी कपड़ा फाउंडेशन के सचिव रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया की लखनऊ की जीवन रेखा गोमती की स्थिति बहुत खराब है… इसको लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित पोस्टकार्ड लखनऊ की जनता द्वारा भेजा जायेगे… आज इसका प्रारंभ लेटे हुए हनुमान जी मंदिर से किया गया….इस अवसर लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के मुख्य सेवादार डॉ विवेक तांगडी, सेवादार डॉक्टर पंकज सिंह भदोरिया, फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश आनंद, अजय मेहरोत्रा, लवलीन खोसला ,जगदीश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, प्रहलाद अग्रवाल, पर्यावरण कृष्णानंद राय उपस्थित थे… संस्था के कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया रोज किसी न किसी पार्क में जाकर लोगों से पोस्टकार्ड पर गोमती संरक्षण की बात लिखवाई जाएगी और इनको सरकार तक भेजा जाएगा, जिससे लखनऊ की जीवन रेखा सुंदर और स्वच्छ हो सके… पर्यावरण विद् कृष्णानंद राय ने कहा साथ में लखनऊ की जनता को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा