सचिव राजेश्वरी रावत और कोषाध्यक्ष रेनू तिवारी बनीं
लखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ के तत्वावधान में संचालित उत्तराखण्ड महिला स्वयंसहायता समूह की महत्वपूर्ण बैठक आज उत्तराखण्ड महापरिषद भवन, कुर्मांचल नगर, लखनऊ स्थित पुस्तकालय में अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। इस बैठक को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बैठक का शुभारम्भ महापरिषद की पूर्व अध्यक्षा एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय विवरण के विस्तृत प्रस्तुतिकरण से हुआ। बैठक में समूह की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। महापरिषद के वरिष्ठ सदस्यों ने स्वयं सहायता समूहों की बढ़ती भूमिका की सराहना करते हुए महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति में इनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
इसके उपरांत समूह के नए पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में श्रीमती पूनम कनवाल को अध्यक्ष, श्रीमती राजेश्वरी रावत को सचिव एवं श्रीमती रेनू तिवारी को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। नई टीम के गठन से महिलाओं में विशेष उत्साह का वातावरण देखने को मिला। अपने प्रथम उद्बोधन में नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पूनमकनवाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम और स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि समूह द्वारा कौशल-विकास कार्यक्रमों, स्वरोजगार योजनाओं तथा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नई सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं जन-उन्मुख योजनाओं का लाभ समूह की प्रत्येक सदस्य तक पहुँचाने के लिए विशेष अभियान संचालित किए जाएंगे, जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती और सामाजिक सुरक्षा दोनों प्राप्त होंगी। समूह द्वारा आगे रोजगारपरक प्रशिक्षण शिविर, हस्तकला एवं लोक-उत्पाद आधारित कार्यशालाएँ, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम तथा महिलाओं के हित में विभिन्न सहयोगात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समूह की प्रत्येक महिला को सशक्त, सक्षम और संगठित बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में कुल 12 महिला सदस्य उपस्थित रहीं, जिन्होंने समूह की आगामी योजनाओं के प्रति पूर्ण समर्थन व सहयोग देने का आश्वासन दिया। समूह की सदस्य श्रीमती हेमा बिष्ट, श्रीमती हरीतिमा पंत,श्रीमती पुष्पा वैष्णव, श्रीमती रेवती भट्ट,श्रीमती रेनू अधिकारी, सीता नेगी , हेमा डोबरियाल , मीनू अधिकारी, आशा बनौला,हीरा बिष्ट मौजूद रही ।





