back to top

PM मोदी ने 51 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- हर युवा को मिलेगा रोजगार

सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम कर रही है जिससे हर युवा को अवसर मिले : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम कर रही है जिससे हर युवा को अवसर मिले और वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। यहां रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में हाल में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने नयी प्रौद्योगिकियों और अंतरिक्ष तथा सेमीकंडक्टर जैसे आधुनिक क्षेत्रों की मौजूदगी को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हों।

मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नीति और नीयत का अभाव था जिसकी वजह से भारत आधुनिक प्रौद्योगिकियों समेत उभरते क्षेत्रों में दुनिया से पीछे होता जा रहा था। उन्होंने कहा कि तब पुरानी और अनुपयोगी हो चुकी तकनीकों को देश में लाया जाता था। उन्होंने कहा, एक मानसिकता मौजूद थी जो मानती थी कि आधुनिक प्रौद्योगिकियां हमारे देश में विकसित नहीं हो सकतीं। इस मानसिकता ने हमें बहुत नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर आधुनिक दुनिया में रोजगार पैदा करने वाले उद्योग देश में नहीं होते हैं तो रोजगार के नए अवसर पैदा करना मुश्किल होता।मोदी ने कहा, हमने देश को पिछली सरकारों की पुरानी मानसिकता से मुक्त करने के लिए काम शुरू किया। प्रधानमंत्री ने देश में एक्सप्रेसवे, राजमार्ग, बंदरगाह, रेल नेटवर्क और हवाई अड्डों के निर्माण जैसे चौतरफा बुनियादी ढांचे के कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक लोगों को नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पानी और गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है और स्कूल-विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य न केवल लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं। धनतेरस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा यह दिवाली इसलिए खास होने जा रही है क्योंकि यह पहली बार होगा जब भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में होंगे। इस पल का इंतजार करते हुए कई पीढÞियां बीत गईं।

रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए उन्होंने घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का उल्लेख किया। मोदी ने कहा, भारी निवेश हो रहा है, जिससे रिकॉर्ड अवसरों का सृजन हो रहा है। उन्होंने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार की निगरानी में 1.5 लाख से अधिक स्टार्टअप शुरू किए गए हैं, जिसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ से अधिक युवाओं को इसमें शामिल करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की शीर्ष 500 कंपनीज में पैड इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है। हर इंटर्न को एक साल तक पांच हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। मोदी ने कहा कि भारत ने आव्रजन की सुविधा और भारतीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 21 देशों के साथ समझौते किए हैं। उन्होंने सरकारी अधिकारियों से कहा कि वे खुद को इस तरह से पेश करें कि उन्हें दुनिया भर में एक उदाहरण के रूप में पेश किया जाए।

रोजगार मेले का आयोजन देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इन सभी नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध आनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारम्भ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर।,400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो नए भर्ती लोगों को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

RELATED ARTICLES

गुजरात में जैन समुदाय ने 186 लक्जरी कार खरीदीं, छूट के रूप में 21 करोड़ रुपये बचाए

अहमदाबाद। गुजरात में जैन समुदाय ने 21 करोड़ रुपये की छूट प्राप्त कर 186 महंगी (लक्जरी) कारें घर लाकर अपनी जबर्दस्त खरीद क्षमता दिखाई...

हरदोई : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक और दो बच्चियों की मौत

हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक और दो नाबालिग बहनों...

हमास युद्धविराम का उल्लंघन कर फलस्तीनी आम नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा: अमेरिका

वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा)। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके पास विश्वसनीय रिपोर्ट है कि हमास गाजा में फलस्तीनी आम...

गुजरात में जैन समुदाय ने 186 लक्जरी कार खरीदीं, छूट के रूप में 21 करोड़ रुपये बचाए

अहमदाबाद। गुजरात में जैन समुदाय ने 21 करोड़ रुपये की छूट प्राप्त कर 186 महंगी (लक्जरी) कारें घर लाकर अपनी जबर्दस्त खरीद क्षमता दिखाई...

हरदोई : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक और दो बच्चियों की मौत

हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक और दो नाबालिग बहनों...

हमास युद्धविराम का उल्लंघन कर फलस्तीनी आम नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा: अमेरिका

वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा)। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके पास विश्वसनीय रिपोर्ट है कि हमास गाजा में फलस्तीनी आम...

दीपावली के बाद शुरू होगी बीबीडी क्रिकेट लीग, आज निकलेगा ड्रॉ

लखनऊ। शहर की प्रतिष्ठित बाबू बनारसी दास (बीबीडी) क्रिकेट लीग का आगाज दीपावली के बाद से होने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल)...

देवरिया में व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की

देवरिया । देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर...

पूर्वाेत्तर ब्राजील में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 लोगों की मौत

साओ पाउलो (ब्राजील)। पूर्वाेत्तर ब्राजील में एक बस के रेत के टीले से टकराकर पलट जाने से 17 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय...