बेगम अख्तर की गजल गायकी से रूबरू हुए लोग

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के गायन विभाग द्वारा सोमवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को सुप्रसिद्ध गायिका विदुषी संगीता नेरूकर द्वारा संचालित किया गया, जिसमें उन्होंने अपने अद्वितीय शैली और अनुभवों को साझा किया। कार्यशाला का मुख्य विषय बेगम अख्तर की गजल गायकी थी। प्रतिभागियों को गजल गायकी की विभिन्न तकनीक, अभिव्यक्ति और ताल के समन्वय पर भी विशेष ज्ञान साझा करते हुए बेगम साहिबा की विशिष्ट शैली के बारे में विधिवत जानकारी दी। यह कार्यशाला गजल के महत्व और उसकी गहराईयों को समझाने के उद्देश्य से आयोजित की गई । संगीता जी ने बताया कि बेगम अख्तर के नाम से प्रसिद्ध अख्तरी बाई फैजाबादी प्रसिद्ध गायिका थी । उनकी गायकी को निभा पाना अत्यंत मुश्किल है । उन्होने बड़े बड़े उस्तादों से शास्त्रीय संगीत सीखा तथा अपने गजल मे बड़े बड़े शायरों की शायरी को स्वरबद्ध किया ।बेगम अख्तर जी को मल्लिका – ए – गजल की उपाधि मिली थी । बेगम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक शोध है जो डॉ. लता देवी जी द्वारा किया गया है। संगीता जी ने बेगम अख्तर की कुछ प्रमुख रागो मे प्रसिद्ध गजलें सुनाई। जैसे राग भैरवी में ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे , हमरी अटरिया , राग जोग में शाकिया, राग शिवरंजनी में मोरी टूट गयी आस बालमवा, राग पटदीप मे बंदिश तथा राग नंद पर हमको मिटा न सके । ये सब उनके द्वारा गाए हुए गजल उन्होंने छात्रों को सुनाया एवं उसमें निहित विशेषता को समझाया।
उनके साथ तबला पर श्री मोहित दुबे व हारमोनियम पर श्री दिनकर द्विवेदी ने संगत किया । कार्यशाला में कुलपति प्रो. मांडवी सिंह जी ने कलाकार को सम्मानित किया तथा गायन विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सृष्टि माथुर जी सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

वैलेंटाइन वीक : एक दूसरे को टैडी देकर प्रेमी जोड़ों ने कही दिल की बात

लखनऊ। वेलेंटाइन वीक के दौरान चॉकलेट डे के बाद प्रेमी जोड़ों ने टेडी डे मनाया। वेलेंटाइन वीक में इस दिन टेडी बीयर उपहार में...

कहो कबीर हम राम राखे किरपा कर हर राये…

श्रद्धा व सत्कार से मना गुरु हरि राय साहिब जी का प्रकाश पर्व लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में सिखों...

इस्कॉन में हर्षोल्लास से मनाया गया नित्यानंद त्रयोदशी महा महोत्सव

सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादम संग संपन्न हुआलखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ...

Latest Articles