लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संगम का आयोजन
लखनऊ। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड की ओर से सांस्कृतिक कार्य अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संगम का आयोजन गोमती नगर स्थित एक बैंकवेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम में सुमोना पाण्डेय, गायक प्रदीप अली, देवेश चतुवेर्दी ने अपनी प्रस्तुतियों से हर किसी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म कलाकार डा. अनिल रस्तोगी और अमित सिन्हा थे।
सुर संगम में रश्मि त्रिपाठी ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है गीत की प्रस्तुति दी। गजल गायक प्रदीप अली ने खिलते हैं गुल यहां और मोसे नैना मिलाय के की प्रस्तुति से खूब तालियां अर्जित की। वहीं देवेश चतुवेर्दी ने होश वालों को खबर, लागा चुनरी में दाग और ये कागज की कश्ती जैसी गजलों शाम को सुरमयी बना दिया। अलका अजय श्रीवास्तव ने करोके के साथ गायन और सितार पर सुंदर प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकारों में इंदु सरस्वत, डॉ. विश्वास वर्मा, राहुल पांडे, मधु श्रीवास्तव और राजीव सक्सेना ने अपनी गायिकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रुप के 18 सदस्यों का सामूहिक जन्मदिन मनाया गय। कार्यक्रम सऊदी अरब से आए एडमिन शोएब कुरैशी, यूएसए से आए मनीष श्रीवास्तव भी शामिल रहे। संचालन आकाशवाणी कलाकार कनिका अशोक ने किया।