- राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी छठी सांस्कृतिक संध्या
लखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड गोमती नगर के प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी की छठी सांस्कृतिक संध्या में आज शाम मयूर नृत्य ने मंत्र मुग्ध किया।
संगीत से सजे कार्यक्रम का शुभारंभ आर. जी. गुप्ता ने हमें और जीने की चाहत न होती अगर तुम न होते गीत को सुना कर श्रोताओं का मन मोहा। इसी अनुशरण के क्रम में आर. जी. गुप्ता ने दिल में हो तुम, चंदन सा बदन जैसे अन्य सदाबहार गीतों को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता।
मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत विजय कुमार और नेहा राजपूत ने श्याम बंसी बजाते हो गीत पर आकर्षक राधा-कृष्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। मन को मोह लेने वाली इस पेशकश के उपरांत विजय और नेहा ने संयुक्त रूप से नच नच नच मेरी मोरनी पर मन मोहक भावपूर्ण मयूर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की कंजूस तालियां बटोरी। दिल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त वेद तिवारी ने बिट बाक्सिंग के तहत बिना किसी वाद्ययंत्र के अपने कण्ठ से विभिन्न वाद्ययंत्रों की आवाज प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।