नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने शनिवार को खुद को भारतीय जनता पार्टी का ‘सच्चा सिपाही’ बताते हुए कहा कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि वह चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कहा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरी समाज को सूचित करना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं और न ही मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।प