अभिनेता पंकज धीर के निधन से कला जगत में शोक की लहर
लखनऊ। फिल्म अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को निधन हो गया। पंकज धीर को उनकी फिल्मों में भूमिकाओं के साथ ही टीवी पर महाभारत और चन्द्राकांता जैसे धारावाहिकों के लिए याद किया जाता है। चन्द्रकांता धारावाहिक की वजह से पंकज धीर का रिश्ता लखनऊ से भी बन गया है। पंकज धीर ने चन्द्रकांता में चुनारगढ़ के राजा की भूमिका निभायी थी और इसी धारावाहिक में लखनऊ के अभिनेता संतोष शुक्ला ने भी भूमिका निभायी थी। ठाकुरगंज निवासी संतोष शुक्ला ने स्वर्गीय अभिनेता पंकज धीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिनेता संतोष शुक्ला ने सलमान खान की जय हो फिल्म में सशक्त भूमिका निभायी। इसके साथ ही वो बिग बॉस का भी हिस्सा बने थे। पंकज धीर के निधन पर दुखी संतोष शुक्ला ने कहा कि ये मेरा दुर्भाग्य है कि बुधवार को पंकज धीर का निधन हुआ और मैं मुम्बई में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि चन्द्राकांता धारावाहिक के अलावा भी पंकज सर के बेटे निकेतन धीर से बहुत अच्छी दोस्ती है। पंकज धीर ने चन्द्राकांता के बाद भी अपना साथ बनाए रखा। हमेशा सही और गलत की पहचान करना सिखाया। संतोष ने बताया कि चन्द्राकांता में हम लोगों के बहुत ज्यादा दृश्य साथ में नहीं थे लेकिन सेट पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता था। युवा कलाकारों को वे बहुत सिखाते थे, खासकर संघर्ष के दौर में इंडस्ट्री में कैसे बने रहना है। उनका व्यवहार जितना अच्छा स्थापित कलाकारों के साथ था, उतना ही अच्छा व्यवहार वे नए कलाकारों के साथ करते थे। ऐसे जमीन से जुड़े अभिनेता बहुत कम होते हैं। उनकी आवाज, कदकाठी, उनका अभिनय आकर्षित करने वाला था।