जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलाबारी की।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे पाकिस्तान सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार दाग कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी। यह लगातार 17वां दिन है, जब पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी और गोलीबारी की है।