जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में गुरुवार को गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के किरनी और शाहपुर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा, भारतीय सेना इसका मुंह तोड़ जवाब दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी और गोलाबारी जारी थी।





