हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों, अधिकारों की अभिव्यक्ति: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की अभिव्यक्ति है। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा, प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है। पोस्ट में योगी ने अपील की, आइए, राष्ट्रहित और लोकहित के दृष्टिगत हम सभी अपने संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लें। जय हिंद।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका के पाठन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी करेंगे। संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।

RELATED ARTICLES

भारत को बराबरी चाहिए और इंग्लैंड को जीत की मुहर… ओवल टेस्ट में होगा फैसला

दोनों टीमें गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच...

जडेजा टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर, अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर

दुबई । भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक हरफनमौला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है...

सीएम युवा योजना बनी आत्मनिर्भरता की सीढ़ी, लाभार्थी युवा बोले- थैंक्यू सीएम सर

योजना के लाभार्थियों ने सीएम योगी के प्रति जताया आभार, कहा - अब हम खुद भी आगे बढ़ रहे हैं और दूसरों को भी...