AI फीचर्स के साथ भारत में लांच होगी ओप्पो रेनो 12 सीरीज, जानिए इसके फीचर

टेक न्यूज। ओप्पो कम्पनी जल्द ही अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतरीन फोन लाने जा रहा है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो बहुत जल्द ही रेनो 12 सीरीज को लांच कर सकती है. पिछले महीने ही कंपनी ने रेनो 12 और रेनो 12 प्रो को लांच किया था. नए स्मार्टफोन में कंपनी ने कई सारे एआई फीचर्स भी दिए हैं. जिनमें एआई बेस्ट फेस, एआई इरेजर 2.0, एआई स्टूडियो और एआई क्लियर फेस की सुविधा मिलेगी।

कम्पनी के रेनो 12 स्मार्टफोन में AI के फीचर्स होंगे। एआई इरेजर फीचर यूजर्स के बहुत काम आने वाला है. इसके जरिये फोटो को अच्छी तरह एडिट कर सकते हैं। पीछे का बैकग्राउंड तक हटा सकते हैं। इसके अलावा ये फीचर 98 फीसदी तक इमेज रिकग्निशन एक्यूरेसी भी देता है. इसके अलावा यूजर्स को Everyday AI companion एआई टूलबॉक्स का भी फीचर दे रहा है, जोकि गूगल के जेमिनी मॉडल की ओर से काम करेगा. इसमें कमजोर नेटवर्क में कनेक्टिविटी को बढ़ाने की तकनीक दी गई है।

रेनो 12 सीरीज की खासियत

ग्राहकों को ओप्पो की रेनो 12 सीरीज में 6.7 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस की सुविधा होगी। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 सिस्टम-ऑन-चिप के साथ 12GB तक LPDDR4x रैम मिलेगी. वहीं, इसमें आपको 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा.

रेनो 12 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन भी मिलेगा. फ्रंट में आपको 32MP का कैमरा सेंसर मिलेगा. वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलेगा. यूजर्स को एस्ट्रो सिल्वर, सनसेट पिंक और मैट ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेगा. वहीं ओप्पो रेनो 12 प्रो नेबुला सिल्वर, सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन कलर ऑप्शन में मिलेगा.

RELATED ARTICLES

अश्लील कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को लगाई फटकार, कहा-उनके दिमाग में कुछ गंदगी है

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के...

विरोध के बाद स्कूल पर लिखा गया 1965 के युद्ध नायक अब्दुल हमीद का नाम

गाजीपुर। सन् 1965 के युद्ध नायक अब्दुल हमीद के परिवार और अन्य लोगों के विरोध के बाद, गाजीपुर में शिक्षा अधिकारियों ने उनके पैतृक...

IPL 2025 की ऑनलाइन बुक करें टिकट, जानिए इसका तरीका

खेल डेस्क। IPL 2025 : अगर आप क्रिकेट के शौक़ीन है तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल...

Latest Articles