लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में इंजीनियरिंग के छात्र की सनसनीखेज हत्या के सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि बीटेक छात्र प्रशांत सिंह की हत्या के सिलसिले में अमन बहादुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत की गुरूवार को गोमती नगर के अलकनंदा अपार्टमेंट गेट पर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, अमन को पूर्व बसपा विधायक का बेटा बताया जा रहा है। मामले के एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
प्रशांत 23 स्थानीय इंजीनियरिंग कालेज का छात्र था। वह किसी परिचित से मिलने गया था कि अचानक पांच छह लोग उसके सामने आए और उसकी छाती पर चाकू से वार कर दिया। वाराणसी के रहने वाले प्रशांत की हत्या का सीसीटीवी फुटेज है।
इसमें कुछ लोग टोयटा इनोवा कार रोकते और आगे बैठे दो लोगों पर हमला करते दिख रहे हैं। कुछ सेकण्ड बाद प्रशांत कार से बाहर भगता दिखा। उसका हाथ उसकी छाती पर था। वह निकट की एक इमारत में घुस गया।





