श्री श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग तक यात्रा जाएगी
लखनऊ। श्री श्याम प्रेमी संघ द्वारा 23 फरवरी को भव्य दिव्य निशान यात्रा के लिए रविवार को सभी श्याम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग में सवामणी अर्पित की गई। श्याम भक्त विकास गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में पहली बार 2121 फिट लगभग 700 मीटर की लम्बी ध्वजा 23 फरवरी दिन रविवार को सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित बाला जी मंदिर से श्री श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग तक यात्रा जाएगी। एक और लखनऊ में पहली बार श्री श्याम बाबा का विग्रह पालकी में विराजमान करके प्रभु का श्रृंगार करके सभी श्याम प्रेमी मिलकर पालकी को अपने कंधों पे उठाकर ले कर यात्रा में चलेंगे।