दिल्ली सरकार के रोजगार बाजार पोर्टल पर जून में हर दिन औसतन।,092 पंजीकरण

नयी दिल्ली। लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया तेज होने के साथ दिल्ली सरकार के रोजगार बाजार पोर्टल पर रोजगार तलाश रहे लोगों ने बड़ी संख्या में पंजीकरण कराया है।

दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि जून के महीने में हर जिन पोर्टल पर करीब 300 नौकरियों का विज्ञापन डाला गया जबकि इस दौरान हर दिन औसतन।,092 लोगों ने पंजीकरण कराया। इसमें कहा गया, पोर्टल पर इस साल एक जून से 30 जून के बीच नौकरियां तलाश रहे कुल 34,212 लोगों ने पंजीकरण कराया जबकि 9,522 नयी रिक्तियों के लिए विज्ञापन डाले गए। इसके अलावा व्हाट्सऐप, फोन कॉल और नियोक्ताओं को सीधे आवेदन के जरिए नौकरियों के इच्छुक लोगों एवं नियोक्ताओं के हर दिन 2,500 संपर्क बने।

बयान के मुताबिक जून महीने में नौकरियों के इच्छुक लोगों एवं नियोक्ताओं के बीच कुल 75,000 संपर्क बने। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए नौकरी के इच्छुक लोगों और नियोक्ताओं को आपस में जोड़ने के लिए पिछले साल रोजगार बाजार पोर्टल शुरू किया था। यह पोर्टल पर उपलब्ध है। उपमुख्यमंत्री और रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, रोजगार बाजार सभी वर्गों के लिए एक एकल पोर्टल साबित हुआ है। इनमें सूक्ष्म उद्यमों से लेकर, खानसामे, दर्जी, टेक्नीशियन तलाश रहे फुटकर विक्रेता, अकाउंटेंटावेब डिजाइनराबिक्री एवं विपणन कर्मियों की तलाश कर रहे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और कर्मचारी की तलाश कर रहे अस्पताल तक शामिल हैं।ै

 

RELATED ARTICLES

पहलगाम हमला : सरकार ने पाकिस्तान से राजनयिक रिश्तों में की कटौती, सिंधु जल संधि स्थगित

नयी दिल्ली। सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती,...

बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया...

आतंकी हमले के बाद गुजरात के पर्यटकों में कश्मीर की यात्रा रद्द करने की लगी होड़

अहमदाबाद। पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुजरात के पर्यटकों में अपनी पूर्व निर्धारित कश्मीर यात्रा को रद्द करने की होड़ लग गई है और...

Latest Articles

05:07