बेहतर काम करने वाले जिले किये जायेंगे पुरस्कृत
वरिष्ठ संंवाददाता लखनऊ। आयुष्मान भव: अभियान अब 31 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान बेहतर काम करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार के लिए संबंधित पोर्टल पर अभियान के दौरान की गई गतिविधियों की दर्शाना होगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने अभियान के तहत जिलों को पुरस्कृत किए जाने को लेकर सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव ने कहा है कि प्रदेश की पीएचसी, सीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयोजित होने वाले साप्ताहिक आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा व आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रमों के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
प्रदेश में अभियान के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अच्छा काम करने वाले जिलों को पुरस्कार देने की योजना है। पुरस्कार 7 श्रेणियों में अलग-अलग प्रदान किए जाएंगे। आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय आयुष्मान मेला, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तरीय आयुष्मान मेला, रक्तदान ड्राइव, आयुष्मान कार्ड बनाया जाना, आभा आईडी कार्ड बनाया जाना, अंगदान के लिए शपथ और प्रचार-प्रसार शामिल है। इसके तहत देखा जाएगा कि किस जिले में कितने आयुष्मान मेले आयोजित किए गए। कितने लोगों की भागीदारी रही। मेजर व माइनर सर्जरी की संख्या, रक्तदान शिविरों की संख्या के अलावा किन जिलों में कितने आयुष्मान व आभा आईडी कार्ड बने।





