मुंबई। अपनी खूबसूरती और डांस से सबका दिल जीतने वाली दिलबर गर्ल नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नोरा अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीर फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नोरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो दिलकश लग रही हैं।
इन तस्वीरों में नोरा इतनी हॉट और सिजलिंग लग रही हैं कि उनके ऊपर कोई भी फिदा हो सकता है। इन तस्वीरों में नोरा ने हॉट रेड कलर की शिमर ड्रेस पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने बस कानों में छोटे से इयररिंग्स पहने हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ कोई हैवी ज्वेलरी नहीं पहनी है। सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस गजब लग रही हैं। वैसे नोरा के बारे में आप एक बात तो जानते ही होंगे कि वो कितनी बेहतरीन बेली डांसर हैं।
नोरा ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 में आने के बाद। सलमान खान के इस शो में हिस्सा लेने के बाद नोरा को लोग पहचानने लगे, लेकिन अभी वो पहचान बनाना बाकी था जिसके लिए नोरा भारत आई थीं। वैसे नोरा ‘झलक दिखला जा-9’ में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन दिलबर सॉन्ग ने उन्हें और फेमस कर दिया।