राधा कृष्ण की झांकी और चित्रांग म्यूजिकल ग्रुप के भजनों से नागरिक मंत्र-मुग्ध
लखनऊ। कटारी टोला चौक स्थित प्राचीन बाबा विश्वनाथ मंदिर में राधा कृष्ण के 20वें स्थापना दिवस पर आयोजित भजन संध्या में कृष्णा तेरे आंख के काजल ने किया दिवाना…. आदि भजनों पर राधा कृष्ण की झांकी में मुस्कान व आंचल के भजनों पर नृत्य से उपस्थित महिलाएं व नागरिक मंत्र-मुग्ध हो गये। इसके पश्चात रात श्याम मेरे सपने आया…., दुनियां में देव हजारों हैं, बजरंगबली का क्या कहना… आदि चित्रांग म्यूजिकल ग्रुप के चित्रांग टण्डन, अनूप शुक्ला व अनामिका सैनी के भजनों से श्रद्धालु भक्ति से सराबोर हो गये। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध चौक क्षेत्र में कटारी टोला में बाबा विश्वनाथ मंदिर, शिवाला, छत्ते वाले हनुमान, द्वारकाधीश मंदिर आदि मंदिर हैं। प्राचीन बाबा विश्वनाथ मंदिर की बहुत मान्यता है जिसमें 20 वर्ष पूर्व राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना हुई थी। प्रति वर्ष राधा कृष्ण के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष भी भजन संध्या, राधा कृष्ण झांकी व भण्डारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक अनूप कपूर बन्टू, शुभ कपूर, ऋषि खन्ना, सर्वेश रस्तोगी, अजय रस्तोगी दीपक रस्तोगी, राजीव शर्मा थे। इस अवसर पर पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू मिश्रा, गोमतीनगर से मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी श्रद्धालुओं को भण्डारे में पूड़ी सब्जी, मिष्ठान व प्रसाद वितरित किया गया।